जयपुर। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने ओबीसी क्रीमिलेयर की आय सीमा को छह लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने के लिए सभी राज्य सरकारों से सुझाव मांगे हैं।
पड़ौसी राज्य हरियाणा ने आय सीमा बढ़ाने का विरोध किया है वहीं राज्य सरकार ने इस पर अभी रुख साफ नहीं किया है।
केंद्र सरकार और ज्यादातर राज्यों में ओबीसी क्रीमिलेयर की आय सीमा 6 लाख रुपए है, जबकि राजस्थान में अभी आय सीमा 2.5 लाख ही है।
मतलब 2.50 लाख रुपए या इससे कम आय पर ही ओबीसी आरक्षण का लाभ मिलता है। इससे ऊपर आय वालों को क्रीमिलेयर की श्रेणी में रखा जाता है और उन्हें ओबीसी आरक्षण का लाभ नहीं मिलता।
ओबीसी के अलावा गुर्जर सहित पांच जातियों को एसबीसी में मिले आरक्षण में भी क्रीमिलेयर की आय सीमा 2.50 लाख रुपए ही है। ओबीसी और एसबीसी से जुड़ी कुछ जातियां आय सीमा को बढ़ाने की लगातार मांग करती आ रही हैं।