Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rajasthan : Panther Cub rescued from rajasthan University campus in jaipur
Home Breaking यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसा पैंथर, डर के मारे कमरों में दुबके लोग

यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसा पैंथर, डर के मारे कमरों में दुबके लोग

0
यूनिवर्सिटी  कैंपस में घुसा पैंथर, डर के मारे कमरों में दुबके लोग
Panther rescued from rajasthan University campus in jaipur
rajasthan : Panther Cub rescued from rajasthan University campus in jaipur
rajasthan : Panther Cub rescued from rajasthan University campus in jaipur

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी परिसर में गुरूवार सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब एक पैंथर शावक परिसर के पीछे की तरफ स्थित कर्मचारी आवास में घुस गया।

पैंथर को देखते ही वहां रहने वाले कर्मचारियों के परिवारों में दहशत फैल गई। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक शावक एक क्र्वाटर में छिप कर बैठ गया।

बाद में वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शावक को ट्रैंकूलाइलज कर जाल में पकड़ा और अपने साथ ले गए। विश्वविद्यालय परिसर में पैंथर की सूचना पर मौके पर लोगों को जमावड़ा लग गया।

वन विभाग की टीम ने पैंथर को पकड़ने के लिए पहले ट्रैंकूलाइल का प्रयास किया लेकिन नाकाम रही। जब शावक क्र्वाटर में स्थित एक संकरी गली में छिपकर बैठ गया तब जाकर वन विभाग की टीम ने टै्रंकूलाइल करने में सफलता हासिल की और उसे पकड़ा।

इससे पहले सुबह करीब आठ बजे पैंथर यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के आस-पास देखा गया था। इसके बाद से पूरे यूनिवर्सिटी कैम्पस में हड़कंप की स्थिति मच गई। यह पहली बार नहीं है कि कोई पैंथर इंसानी बस्ती में आया हो।

इससे पहले भी कई बार पैंथर झालाना के जंगलों से खाने पीने की तलाश में कॉलानियों की तरफ आ जाते हैं। हाल ही में जेएलएनमार्ग स्थित मिलाप नगर में भी एक पैंथर घूसने से हड़कम्प मच गया था।

इसके अलावा झालाना में हाल ही में जंगल सफारी शुरू की गई है। जंगल में इंसानी दखल बढ़ती देख जानवर जंगल से बाहर निकलकर कॉलोनियों की तरफ आ जाते हैं।