जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने गुरुवार को प्रदेश में 44 सौ पटवारियों की भर्ती के निर्देश दिए हैं।
राजे ने नागौर में पत्रकारों द्वारा प्रदेश में पटवारियों की कमी से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वे सवाई माधोपुर, बाड़मेर और नागौर में आपका जिला -आपकी सरकार कार्यक्रम में आई तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें अवगत कराया कि बड़ी संख्या में पटवारियों के पद खाली होने से किसानों को परेशानी हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पीड़ा को समझते हुए उन्होंने पटवारियों के रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए है। शुक्रवार से ही इसकी प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। राजस्थान राज्य अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से यह भर्ती होगी।