जयपुर। राजस्थान की प्री-कन्सेप्शन एंड प्री नेटाल डायग्नोस्टिक टेक्निक्स ( पीसीपीएनडीटी) टीम ने इन्टर स्टेट कार्रवाई करते हुए लिंग जांच के आरोप में गुजरात से 65 वर्षीय डाक्टर व राजस्थान के दो दलालों को गिरफ्तार किया हैसाथ ही भ्रूण लिंग जांच के लिए ली गई डिकॉय राशि के 25 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं।
पीसीपीएनडीटी के प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि बाडमेर जिले की शिव पंचायत समिति क्षेत्र के दो मामलों में भ्रूण लिंग जांच करवाने की सूचना की पुष्टि के बाद सोमवार सुबह नौ बजे स्टेट पीसीपीएनडीटी टीम के सदस्यों ने योजनाबद्ध तरीके से एक गर्भवती महिला और उसके साथ एक अन्य महिला को शिव पंचायत समिति के गांव भैसका के रहने वाले नरेश कुमार के पास भ्रूण लिंग जांच बाबत भेजा।
नरेश कुमार गर्भवती महिला व सहयोगी को एक वाहन में मंगलवार सुबह गुजरात के गांधी नगर में 65 वर्षीय डॉक्टर जसवंत सिंह जडेजा के आवास पर ले गया। वहां जैसे ही संकेत मिला, टीम ने डॉक्टर डा. जसवंत सिंह जडेजा व दो दलालों नरेश कुमार व उसके सहयोगी स्वरूपाराम को मौके पर ही दबोच लिया।
दलाल नरेश कुमार द्वारा काम में ली गई गाड़ी व सोनोग्राफी मशीन के अलावा डिकॉय राशि के 25 हजार रुपये भी तीनों आरोपियों से बरामद किए गए। राज्य पीसीपीएडीटी सैल का यह 52वां डिकॉय ऑपरेशन था।