अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उच्च न्यायालय की खण्डपीठ जयपुर की डीबी सिविल अपील याचिकाओं पर पारित आदेश की अनुपालना में एलडीसी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2011 के पूर्व में जारी सभी परिणामों को निरस्त करते हुए नए सिरे से वरीयता सूची जारी की है।
आयोग ने इस वरीयता सूची में प्रथम फेज में न्यूनतम 40 प्रतिशत प्रत्येक प्रश्न पत्र में तथा द्वितीय फेज में न्यूनतम 36 प्रतिशत अंक प्रत्येक प्रश्न पत्र में प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता सूची में शामिल किया है। आयोग ने इन अभ्यर्थियों से 7 दिवस में आपत्तियां आमंत्रित की है।
आयोग के सचिव बी एल कोठारी के अऩुसार नई वरीयता सूची में करीब 2157 अभ्यर्थियों का परिणाम उनकी वरीयता क्रम में नए सिरे से जारी किया गया है।
आयोग सचिव ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में विस्तृत आवेदन नहीं भरे हैं वे 28 मार्च को शाम छह बजे तक विस्तृत आवेदन आयोग में जमार करा दे।
सचिव ने बताया कि करीब 763 अभ्यर्थियों ने अभी तक विस्तृत आवेदन आयोग का जमा नहीं करवाएं हैं ये सूची आयोग की वेबसाइट पर उनकी सुविधा के लिए उपलब्ध है।