Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेवेन्यू बोर्ड के चैयरमेन लापता, जानकारी देने पर 51 रुपए ईनाम! – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer रेवेन्यू बोर्ड के चैयरमेन लापता, जानकारी देने पर 51 रुपए ईनाम!

रेवेन्यू बोर्ड के चैयरमेन लापता, जानकारी देने पर 51 रुपए ईनाम!

0
रेवेन्यू बोर्ड के चैयरमेन लापता, जानकारी देने पर 51 रुपए ईनाम!
Rajasthan Revenue Board ajmer : lawyers strike, legal services hit
Rajasthan Revenue Board ajmer : lawyers strike, legal services hit
Rajasthan Revenue Board ajmer : lawyers strike, legal services hit

अजमेर। राजस्थान राजस्व मंडल अध्यक्ष ओपी सैनी और वकीलों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है, विवाद अब इतना बढ़ गया कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

वकीलों की हड़ताल के बीच छुट्टियों पर चले गए ओपी सैनी के खिलाफ मंगलवार को वकीलों ने बड़ा कदम उठाते उनके गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा कर दिए।

राजस्व बार अध्यक्ष ब्रह्मानन्द शर्मा को मंडल अध्यक्ष द्वारा मिलने का समय नही दिए जाने से नाराज वकील पिछले एक सप्ताह से हड़ताल पर हैं।

वकीलों की मांग है की मंडल अध्यक्ष स्वय वकीलों से वार्ता करें, लेकिन इसी बीच मंडल अध्यक्ष ओपी सैनी के छुट्टियों पर चले जाने से नाराज वकीलों ने राजस्व मंडल में ओपी सैनी की गुमशुदगी के पोस्टर लगाए।

ओपी सैनी की गुमशुदगी के पोस्टर में उनके सम्बन्ध में जानकारी देने वाले को इक्यावन रूपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। साथ ही सैनी से भी अपील की गई है कि वो यदि लौट आते हैं तो उन्हें कोई कुछ नही कहेगा।