अजमेर। पंजाब यूनिवर्सिटी केम्पस चण्डीगढ़ में इंडियन रोलर स्केटिंग संघ और भारतीय रोलर बाॅस्केट बाॅल संघ के सयुक्त तत्वाधान में 23 से 25 दिसम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय रोलर बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता व स्पीड रोलर स्केटिग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने आॅल आॅवर चैम्पियनशिप जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर सभी विजेता खिलाडियों का सम्मान और स्वागत समारोह का आयोजन रसोई बैंक्वट हाॅल स्वामी काॅम्पलेक्स में रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व संस्था के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी थे।
राजस्थान रोलर बाॅस्केटबाॅल संघ के महासचिव दिनेश शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश,पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान, चंण्डीगए़ से अलग-अलग आयु वर्ग की टीमो ने भाग लिया।
अण्डर 11 आयु वर्ग मे राजस्थान की बालिका टीम ने फाइनल मैच मे चण्डीगढ़ की बालिका टीम को 7-1 अंक से हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। फाइनल मैच मे अजमेर शहर कि आॅल सेन्ट्स स्कूल की जानवी इंदौरा ने 5 अंक प्राप्त करते हुए बेस्ट प्लेयर का अवार्ड प्राप्त किया।
विजेता बालिका टीम के सदस्य इस प्रकार है – जानवी इंदौरा, दिव्यांशी चैधरी, मुक्ति यादव, गर्विका अग्रवाल, अहसास चैधरी, जानवी अग्रवाल, आराधय चौधरी, प्रतिभा सिंह नारावत।
अण्डार 11 आयु वर्ग बालक टीम ने फाइनल मैच में महाराष्ट्र के बालक टीम को 3-1 अंक से हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मैच मे मंयक शर्मा ने 2 अंक का योगदान अपनी टीम को दिया।
विजेता टीम इस प्रकार है – मंयक शर्मा, अमोल शर्मा, काव्य शर्मा, लक्ष्य फौजदार, तेजस यादव, ललित, वंश टेगोरिया, युगवीर, जानेश अग्रवाल, जेविक धान, अखिल, आदित्य,।
अण्डार 14 आयु वर्ग बालक टीम ने फाइनल मैच मे महाराष्ट्र के बालक टीम को 6-1 अंक से हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजेता टीम इस प्रकार है – विशेष गर्ग, अमन सोलंकी, अनिल गोदारा, आयुष राजपुरोहित, रिषित जैन, जतिन मीणा, भुवनेशन उपाध्याय, पंकज साहू, भरत मालू, राजवीर सिंह, सत्येश रावत, प्रियुष महरा, मृदुल जादम, विनय राज । टीम कोच व मैनेजर आशा कुमारी व अरूणा शर्मा थी।
इस सम्मान व स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि कंवल प्रकाश ने विजेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में बच्चों को वीडियो गेम से बाहर निकाल कर मैदान में लाने की आवश्यकता है। खेल में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, अन्य खेलों में भी बच्चों को गोल्ड मेडल लाने में अग्रणीय रहने के लिए बाल्यकाल से ही आगे रखना चाहिए तथा देश को गोल्ड मेडिल के लिए अग्रसर करना चाहिए। अजमेर रोलर स्केटिग संघ के सचिव किशोर मारोठिया द्वारा स्केटिंग में अजमेर को एक अलग स्थान दिलाने की शुभकामनाए दी।