Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
संवेदनाओं को विस्तार देता है साहित्य - Sabguru News
Home Rajasthan संवेदनाओं को विस्तार देता है साहित्य

संवेदनाओं को विस्तार देता है साहित्य

0
संवेदनाओं को विस्तार देता है साहित्य
????????????????????????????????????

राजस्थान साहित्य अकादमी की ‘साहित्य का उदय’ विषयक संगोष्ठी

उदयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी की ओर से ‘‘साहित्य का उदय’’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन गुरुवार को राजस्थान साहित्य अकादमी कार्यालय सभागार में किया गया।

आयोजन के मुख्य अतिथि मोहललाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी.शर्मा ने कहा कि साहित्यकार बहुत संवेदनशील होता है तथा समाज की समस्त संवेदनाओं को समाजपटल पर रखता है। साहित्यकार की सक्रियता से ही समाज गतिशील होता है। यदि साहित्यकार निष्क्रिय हो तो समाज में ठहराव आ जाता है।

प्रारम्भ में विषय प्रवर्तन करते हुए अकादमी अध्यक्ष इन्दुशेखर ‘तत्पुरुष’ ने कहा कि साहित्य मनुष्य की संवेदनाओं को विस्तार देता है, सौन्दर्य चेतना का परिष्कार करता है और भाषा का संस्कार करता है। साहित्यकार की रचना में ही वह सामथ्र्य होता है कि वह छोटे से छोटे विषय पर भी बड़ी रचना कह जाता है।

विषयवक्ता के रूप में प्रो. के.के.शर्मा ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण ही नहीं, अपितु उससे ज्यादा कुछ बता देने वाला माध्यम है। साहित्य संवेदनाओं को विस्तार देता है। सुखाड़िया विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. माधव हाड़ा ने कहा कि आज का हमारा समय और समाज बड़ा विचित्र है। आज का समाज कई शताब्दियां एक साथ जी रहा है। साहित्य में समाज अलग तरह से चित्रित होता है और हकीकत में अलग। पहले शब्द साहित्य की ताकत था तथा दृश्य भी शब्द में शामिल था किन्तु आज दृश्य पहले से मौजूद है। आज साहित्य के सामने कई तरह के अनुशासन और चुनौतियां हैं।

सुरेन्द्रसिंह राठौड़, डॉ. देवेन्द्र इन्द्रेश, डॉ. अनुश्री राठौड़, गौरीकान्त, जगदीश आकाश, श्रीकृष्ण मोहता आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस संवाद संगोष्ठी में नगर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गिरीशनाथ माथुर, डॉ. ज्योतिपुंज, श्रेणीदान चारण, इकबाल हुसैन इकबाल, श्रीमती किरणबाला जीनगर, डॉ. ममता जोशी, डॉ. मंजू चतुर्वेदी, तरुण दाधीच, भगवान लाल प्रेमी, पुष्कर गुप्तेश्वर, मनमोहन मधुकर, हुसैनी बोहरा, डॉ. मधु अग्रवाल आदि की उपस्थिति रही।