Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शाहपुरा एसडीएम को 3.5 लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा - Sabguru News
Home Breaking शाहपुरा एसडीएम को 3.5 लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा

शाहपुरा एसडीएम को 3.5 लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा

0
शाहपुरा एसडीएम को 3.5 लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा

bribe
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरा े द्वारा रवि जयपुर ने सोमवार को जयपुर जिले के शाहपुरा के एसडीएम को रिश्वत की प्रथम किश्त के साढे तीन लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भूपेन्द्रकुमार दक ने बताया कि परिवादी ने महानिरीक्षक प्रथम दिनेश एनएम को शिकायत दर्ज करवाई थी कि शाहपुरा तहसील में पच्चीस बीघा भूमि का रूपान्तरण (लैण्ड़ कन्वर्जन) करने की एवज में
एस.डी.एम. भारत भूषण गोयल ने पच्चीस लाख रुपये की रिश्वत की मांग की है। इसके अतिरिक्त एस.डी.एम. ने वृत्त अधिकारी शाहपुरा विजय मीणा के लिए साढे़ बारह लाख रुपये या नौ बीघा जमीन की भी मांग थी। इसके अलावा परिवादी से दलाल शंकर अग्रवाल ने पांच लाख रुपये रिश्वत की मांग स्वयं के लिए की थी। ब्यूरो टीम जयपुर की इन्टेलिजेन्स इकाई के पुलिस निरीक्षक जवाहर जोशी ने शिकायत का सत्यापन किया। गोयल ने परिवादी से सत्यापन के दौरान डेढ लाख रुपये ले लिए थे। ब्यूरो टीम जयपुर की विशेष अनुसंधान इकाई के अतिरिक्त प ुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच के नेतृत्व में उप अधीक्षक भागचन्द और वीरेन्द्र ंिसंह पुलिस निरीक्षक की टीम ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए शाहपुरा, जिला जयपुर में पदस्थापित एस.डी.एम. भारत भूषण गोयल को उनके महिमा एलीट आपर्टमंेंट जयपुर स्थित आवास से रिश्वत राशि की प्रथम किश्त साढ़े तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते रविवार को गिरफ्तार किया। इसके बाद उनके अपार्टमेंट और ऑफिस को सीज भी कर दिया गया।
ज्ञातव्य है कि इकतालीस वर्षीय भरतभूषण गोयल वर्ष 2001 के आरटीएस हैं। वर्ष 2014 मंे इनका चयन आर.ए.एस में हुआ था। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।