Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Rajasthan tops save power in country
Home Headlines बिजली बचाने में राजस्थान अव्वल, प्रधानमंत्री देंगे अवार्ड

बिजली बचाने में राजस्थान अव्वल, प्रधानमंत्री देंगे अवार्ड

0
बिजली बचाने में राजस्थान अव्वल, प्रधानमंत्री देंगे अवार्ड

Rajasthan tops save power in country

जयपुर। एनर्जी सेविंग परियोजना के तहत सर्वाधिक एलईडी लाईटें लगाने और बिजली की बचत करने पर प्रदेश को देश में पहला स्थान मिला है।

इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 दिसम्बर को प्रदेश को नेशनल एनर्जी कंजरवेशन अवार्ड-2016 प्रदान करेंगे। ये अवार्ड यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ग्रहण करेंगे।

स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव, डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि देशभर में 26 नवम्बर तक 14 लाख 23 हजार 748 एलईडी लाईटें लगाई गई थी। इसमें से प्रदेश में सर्वाधिक 5 लाख 37 हजार 705 एलईडी लाईट लगाई गई है।

स्ट्रीट लाईट राष्ट्रीय प्रोग्राम डैशबोर्ड के अनुसार राजस्थान प्रदेश में सर्वाधिक एलईडी लाईटें लगाई गई है। दूसरेरे स्थान पर आंध्र प्रदेश तथा तीसरे स्थान पर दिल्ली है।

प्रदेश में अब तक 35 शहरी निकायों में एलईडी लाईट लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया है जिनमें झालावाड़, माउण्ट आबू, पुष्कर, रतननगर, रतनगढ़, धौलपुर, पाली, उदयपुर, अजमेर, नागौर, आमेट, विद्याविहार, पिलानी, नाथद्वारा, राजसमंद, नवलगढ़, लक्ष्मगढ़, बिसाऊ, डीडवाना, जैसलमेर, सांगोद, कैथून, नीम का थाना, निवाई, जोबनेर, भिवाड़ी, पिड़ावा, निम्बाहेड़ा, किशनगढ़, मकराना, भीलवाड़ा, अकलेरा, चित्तौडग़ढ़ और रावतभाटा शामिल है।

48 शहरी निकाय क्षेत्रों में एलईडी लाईटें लगाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है तथा 7 शहरी निकायो में सर्वे का कार्य प्रारंभ कर दिया है। 98 शहरी निकाय क्षेत्रों में लाईट लगाने का कार्य प्रक्रियाधीन है।