Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Rajasthan unique initiative, eye donation by SMS
Home Headlines राजस्थान में अनूठी पहल, एसएमएस से कर सकेंगे नेत्रदान

राजस्थान में अनूठी पहल, एसएमएस से कर सकेंगे नेत्रदान

0
राजस्थान में अनूठी पहल, एसएमएस से कर सकेंगे नेत्रदान
Rajasthan unique initiative, eye donation by SMS
Rajasthan unique initiative, eye donation by SMS
Rajasthan unique initiative, eye donation by SMS

जयपुर। चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने सोमवार को ‘आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान‘ के मोबाइल से सिंगल एसएमएस कर नेत्रदान करने के कार्यक्रम की शुरूआत की और मोबाइल एसएमएस से ही स्वयं ‘ज्योतिमित्र‘ बने।

राठौड़ ने आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के कार्यालय का दौरा कर नेत्रदान के बारे में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। चिकित्सा मंत्री ने सोसायटी के जयपुर के अतिरिक्त अजमेर, पाली, जोधपुर, अलवर, उदयपुर, कोटा एवं भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा किए जा रहे कामों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

उन्होंने बताया कि देश में प्रतिवर्ष लगभग डेढ लाख कोर्निया की आवश्यकता होती है एवं उपलब्धता मात्र 20 हजार ही होती है। अतः नेत्रदान के प्रति जनचेतना जागृत करना आवश्यक है।

सोसायटी के अध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल नम्बर 9573544799 पर एसएमएस करके नेत्रदान किया जा सकता है। इसके लिए आई स्पेस नाम स्पेस उम्र स्पेस शहर स्पेस राज्य का नाम लिखकर एसएमएस करना होगा।

इसी प्रकार ज्योतिमित्र बनने के लिए आई की जगह जेएम लिखकर एसएमएस करना होगा। निकटतम आई बैंक की तलाश के लिए इसी मोबाइल नम्बर पर ईबी स्पेस एरिया का पिन कोड अंकित करना होगा।