जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों के छात्र संघ चुनाव की मतगणना रविवार सुबह शुरू की जाएगी। कुलपति हनुमान सिंह भाटी के अनुसार मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतगणना सुबह दस बजे शुरू की जाएगी।
मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद शाम चार बजे तक छात्र संघ के सभी परिणाम आने की संभावना हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 23 अगस्त को हुए छात्र संघ के चुनाव में लिंगदोह समिति की सिफारिशों की पालना नहीं करने पर हाईकोर्ट ने चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी थी। इसके बाद न्यायाधीश मनीष भंडारी की एकलपीठ ने 27 नवम्बर को चुनाव ही रद्द कर दिया।
एकलपीठ के इस फैसले के विरोध में छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया और काफी उत्पात मचाया लेकिन गत पांच दिसम्बर को हाईकोर्ट ने एकलपीठ के चुनाव रद्द करने के फैसले को पलटते हुए छात्र संघ के चुनाव परिणाम घोषित करने के आदेश दिए।
मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद शाम चार बजे तक छात्र संघ के सभी परिणाम आने की संभावना हैं।
उल्लेखनीय है कि गत 23 अगस्त को हुए छात्र संघ के चुनाव में लिंगदोह समिति की सिफारिशों की पालना नहीं करने पर हाईकोर्ट ने चुनाव परिणाम पर रोक लगा दी थी। इसके बाद न्यायाधीश मनीष भंडारी की एकलपीठ ने 27 नवम्बर को चुनाव ही रद्द कर दिया।
एकलपीठ के इस फैसले के विरोध में छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया और काफी उत्पात मचाया लेकिन गत पांच दिसम्बर को हाईकोर्ट ने एकलपीठ के चुनाव रद्द करने के फैसले को पलटते हुए छात्र संघ के चुनाव परिणाम घोषित करने के आदेश दिए।