जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष ने राजपा विधायक गोलमा देवी से बोलने को कहा वे खड़ी हुईं और अपने क्षेत्र से भेदभाव नहीं करने की बात कही।
गोलमा ने कहा कि मेरे क्षेत्र का विकास कार्य रुकना नहीं चाहिए। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ खड़े हुए और चुटकी लेते हुए गोलमा देवी से उनका क्षेत्र पूछने लगे। इस दौरान राठौड़ लगातार उनका क्षेत्र पूछते रहे और गोलमा देवी अपने क्षेत्र के विकास की बात बोलती रहीं। मजेदार बात यह रही कि गोलमा देवी आखिरी तक यह नहीं बता पाई कि उनका क्षेत्र कौनसा है।
बाद में राठौड़ बैठ गए और चुटकी लेते हुए बोले, आपका क्षेत्र तो किरोड़ी मीनाजी है। राठौड़ के इतना कहते ही सदन में हंसी छूट पड़ी और मौका देखते हुए विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने भी गोलमा पर चुटकी ले ली। तिवाड़ी ने सदन में किरोड़ी-गोलमा की जोड़ी पर कहा, लैला-मजनूं की कहानी हुई पुरानी, अब नई कहानी है किरोड़ी-गोलमा। तिवाड़ी के चुटकी लेते ही गोलमा हंस गईं और सदन में फिर से हंसी छूट पड़ी।