Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rajasthan : water supply new scheme for multi storey buildings
Home Headlines जलदाय विभाग ने दी बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले उपभोक्ताओं को राहत

जलदाय विभाग ने दी बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले उपभोक्ताओं को राहत

0
जलदाय विभाग ने दी बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले उपभोक्ताओं को राहत
new scheme water supply for multi storey buildings
new scheme water supply for multi storey buildings
new scheme water supply for multi storey buildings

जयपुर। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी की अध्यक्षता में जयपुर शहर में जी प्लस-2 से अधिक ऊंचाई की बहुमंजिला इमारतों को पेयजल संबंध बहुप्रतीक्षित नीति जारी की।

नई नीति के अनुसार घरेलू एवं व्यवसायिक उपयोग की बहुमंजिला इमारतों की पंजीकृत सोसायटी को परिसर में एक बल्क कनेक्शन जारी करने का निर्णय लिया है। इसमें संस्थानिक एवं औद्योगिक परिसरों के लिए अलग परिपत्र जारी किया जाएगा।

निर्णय के अनुसार कनेक्शन जारी करते समय सोसायटी को 42 रुपए प्रति वर्ग फुट बिल्टअप एरिया पर एक मुश्त राशि जमा करानी होगी। नई नीति के अनुसार यही प्रक्रिया हाउसिंग बोर्ड द्वारा निर्मित इमारतों पर भी लागू होगी।

बहुमंजिला इमारतों में कनेक्शन जारी करने में वर्तमान में बनी इमारतों को प्रस्तावित इमारतों पर व शहर में पहले से बीसलपुर योजना से जुड़े क्षेत्रों में बनी इमारतों को वरीयता दी जाएगी।

जयपुर शहर के हाई राइज और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में नए कनेक्शन जारी करने में आ रही कठिनाईयों को गंभीरता से लेते हुए जलदाय मंत्री ने कनेक्शन स्वीकृति संबधी आवश्यमक दरों के निर्धारण करने के लिए कुछ समय पहले चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।