Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Rajasthan: weather changed, sudden rain, hailstorm lash at several places
Home Breaking राजस्थान में मावठ से बदला मौसम का मिजाज, कई जगह गिरे ओले

राजस्थान में मावठ से बदला मौसम का मिजाज, कई जगह गिरे ओले

0
राजस्थान में मावठ से बदला मौसम का मिजाज, कई जगह गिरे ओले

hialजयपुर। बीते एक पखवाड़े से तेज सर्दी से जूझ रहे प्रदेश में गुरुवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। प्रदेश में बुधवार रात से राजधानी जयपुर समेत अधिकांश स्थानों में मावठ की तेज बरसात हो रही है।

जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर, अलवर और सीकर में गुरुवार सुबह से हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर ओले भी गिरे हैं। गुरुवार को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।

प्रदेशभर में जगह-जगह गणतंत्र दिवस पर विशेष कार्यक्रम हो रहे हैं, मगर मावठ का सिलसिला जारी रहने से कार्यक्रमों में व्यवधान पड़ा। खासतौर पर बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जयपुर में गुरुवार सुबह से ही शहर के कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई।

आठ बजे बाद शहर में झमाझम बारिश हुई। गणतंत्र दिवस समारोह में भाग ले रहे बच्चे भीग गए। कई स्कूलों को अपने कार्यक्रम स्थल में बदलाव करना पड़ा। जोधपुर शहर में गुरुवार को जोरदार बारिश हो रही है। झमाझम बारिश के कारण शहर की सड़कों पर पानी बह रहा है। बुधवार रात को भी कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई।

अजमेर शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को तेज बारिश के साथ कई जगह ओले गिरे। बुधवार देर शाम को भी करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। स्टेशन रोड समेत शहर की कई सडकों पर पानी भर गया। उदयपुर व राजसमंद जिले में कई जगह तेज बारिश हुई। इससे सर्दी भी बढ़ गई।

गुरुवार अलसुबह 5.30 बजे से आसमान में बादलों की तेज गड़गड़ाहट होने लगी और तेज बारिश शुरू हो गई। जिले के मेनार, सलूंबर, खेरोदा, झाड़ोल, फतहनगर, गींगला आदि क्षेत्रों में बारिश हुई। बारिश के कारण गणतंत्र दिवस समारोह में भी खलल पड़ा।

राजसमंद जिले में भी अचानक मौसम बदल गया और तेज गर्जना के साथ बारिश हुई। जिले के नाथद्वारा, कुंभलगढ़, आमेट, देवगढ़ आदि कई क्षेत्रों में बारिश हुई। बारिश के कारण ठंड का असर बढ़ गया। सीकर जिला मुख्यालय पर बुधवार शाम करीब छह बजे मावठ का सिलसिला शुरू हुआ था, जो गुरुवार सुबह नौ बजे तक जारी है।

रात करीब दस बजे सीकर में ओले गिरे। सीकर जिला मुख्यालय व इसके आस-पास के इलाकों में समेत नीमकाथाना, अजीतगढ़, फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ आदि में मावठ हो रही है। झुंझुनूं जिले के बिसाऊ से बूंदाबांदी के समाचार हैं। चूरू में शाम छह बजे ओलों के साथ बारिश हुई। चने के आकार में गिरे ओले। फसलों को कहीं नुकसान तो कहीं फायदा हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान जयपुर 0.2, माउंट आबू 1.2, अजमेर 22.1, बाडमेर 1.2, पिलानी 12.1, सीकर 4.4, फलौदी 1.0, चूरू 15.2, जैसलमेर 2.8 और जोधपुर में 13.1 डबोक 12.0, बीकानेर 1.5 और श्रीगंगानगर में 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।