Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Rajasthan wins three national awards in organ transplants
Home Headlines अंग प्रत्यारोपण में राजस्थान को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

अंग प्रत्यारोपण में राजस्थान को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार

0
अंग प्रत्यारोपण में राजस्थान को मिले तीन राष्ट्रीय पुरस्कार
Rajasthan wins three national awards in organ transplants
Rajasthan wins three national awards in organ transplants
Rajasthan wins three national awards in organ transplants

जयपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने राष्ट्रीय अंग प्रत्यारोपण संस्थान के समारोह में जयपुर को अंग प्रत्यारोपण के लिए तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया।

इस श्रेणी में राजस्थान के जयपुर को सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ शहर, एसएमएस हास्पिटल को देश का अंग प्रत्यारोपण हेतु सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ अस्पताल एवं पहले कैडेवर आर्गन डोनर छह वर्षीय मोहित को सर्वश्रेष्ठ अंगदाता का पुरस्कार प्रदान किया है।

दिल्ली में आयोजित समारोह में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के हाथों अंग प्रत्यारोपण के लिए प्रदेश के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने जयपुर व एसएमएस का पुरस्कार प्राप्त किया एवं स्व. मोहित का पुरस्कार उनके पिता कल्याण सहाय को प्रदान किया।

चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने इस उल्लेखनीय सफलता के लिए अंग प्रत्यारोपण से जुड़े सभी व्यक्तियों एवं एसएमएस प्रशासन को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 15 कैडेबर डोनेशन से 50 अंग प्रत्यारोपित हो चुके हैं।

इनमें 26 किडनी, 14 लीवर, 5 हृदय, 8 कार्निया, 2 हार्ट वाल्व एवं त्वचा शामिल है। उन्होंने डा. भावना जगवानी द्वारा नवजीवन संस्थान के माध्यम से अंग प्रत्यारोपण के लिए आयोजित जागरूकता एवं परामर्श कार्यक्रम की सराहना की एवं पुरस्कार हेतु बधाई दी।