सूरत। जीवती रै बेटी ने राजस्थान से अब गुजरात का रुख किया है। बेटी बचाओ
राष्ट्रीय अभियान के तहत बनी फिल्म का प्रीमियर रविवार को डूमस रोड स्थित
सिटीपल्स मल्टीप्लेक्स में हुआ। सुबह 8.30 एवं 9.30 बजे से चार अलग-अलग
स्क्रीन पर फिल्म प्रदर्शित की गई।
बेटी बचाओ राष्ट्रीय अभियान के अध्यक्ष नरेश मण्डेलिया ने बताया कि बेटी
बचाओ कार्यक्रम के तहत फिल्म का नि:शुल्क शो आयोजित किए जा रहे हैं।
शो में आने वाले करीब एक हजार से ज्यादा दर्शकों को पास से प्रवेश दिया गया। बीते दौर की सफलतम राजस्थानी फिल्म- बाई चले सासरिये..के बाद संभवत: यह यादगार फिल्म रहेगी।
प्रीमियर शो के मौके पर इस फिल्म के कलाकार-लेखक-निर्देशक सन्नी
अग्रवाल, बालिका वधु फेम स्मिता बंसल, सुमित्रा (जग्या की मां), चैतन्य
आदीप (बालिका वधु फेम आनंदी के बाबोसा) अमर शर्मा (बालिका वधु फेम- मदन
सिंह), मारवाड़ी फिल्मों की हीरोईन रेखा शर्मा, गुजराती व हिंदी फि़ल्म
कलाकार कल्याणी ठक्कर एवं राजस्थानी फिल्मी गायक एवं निर्देशक सतीश
देहरा आदि विशेष रूप से मौजूद थे।
राजस्थानी फिल्मों को बढ़ावा देने को आयोजित इस समारोह में सिरोही के सांसद देवजी भाई पटेल, चूरू सांसद राहुल कस्बां, अहमदाबाद के प्रिंसिपल इनकमटैक्स कमिश्नर के. सी. नरेडी, अहमदाबाद के उद्योगपति एस. पी. गुप्ता, एवं शहर के कई विधायक पार्षद व समाज के अग्रणी मौजूद थे।