Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओपन आर्ट गैलरी में दिखेगी राजस्थानी लोक कलाओं की छटा - Sabguru News
Home Gallery ओपन आर्ट गैलरी में दिखेगी राजस्थानी लोक कलाओं की छटा

ओपन आर्ट गैलरी में दिखेगी राजस्थानी लोक कलाओं की छटा

0
ओपन आर्ट गैलरी में दिखेगी राजस्थानी लोक कलाओं की छटा
Rajasthani folk displayed Open art gallery
Rajasthani folk displayed Open art gallery
Rajasthani folk displayed Open art gallery

जयपुर। राजस्थानी लोक कलाओं की छटा अब ओपन आर्ट गैलरी में दिखेगी। इस गैलरी की शुरूआत शुक्रवार से हुई। इसे बनाने में दिल्ली की मस्ट आर्ट गैलरी का सहयोग लिया गया है।

इसके तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर 40 होर्डिंग्स, 40 बस शेल्टर एवं अन्य 25 बसों के साइड पैनलों पर राजस्थान की जनजातीय लोक कलाओं की जानकारी एवं इन्हें बनाने वाले का फोटो का प्रदर्शन किया किया गया है।

योजना के पहले चरण में राजस्थान की छिपी हुई जोगी कला का प्रदर्शन किया गया है। यह सिरोही के मगरीवाड़ा के कलाकारों की बेहतरीन कला है। इसके प्रचार के लिए जोगी कला के कलाकारों को जयपुर बुलाकर जोगी कला की चित्रकारी करवाई गई है। अगले चरण में राजस्थान की अन्य लोक कलाओं का इसी प्रकार प्रदर्शन किया जायेगा।

योजना के आगामी चरणों में प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन उक्त कृतियों को क्रय भी कर सकेंगे। राज्य सरकार इस प्रयास से राजस्थान की जीवंत कलाओं का प्रचार-प्रसार देश-विदेश में होगा। इससे इन कलाओं के कलाकारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी एवं उन्हें एक विश्व स्तरीय मंच प्राप्त हो सकेगा। इससे कला एवं कलाकारों का संरक्षण प्राप्त भी होगा। नगर निगम जयपुर में इस योजना के तहत एक विशेष सैल गठित किया गया है।