जयपुर। राजस्थान सरकार ने गुरुवार रात वर्ष 2017-18 और 2018-19 के लिए नई आबकारी और मद्य संयम नीति की घोषणा कर दी है। नई आबकारी नीति के अनुसार अंग्रेजी शराब और देशी मदिरा का आवेदन शुल्क बढ़ाया गया है।
देशी मदिरा के लिए 10 लाख रुपए तक के समूह के लिए 16 हजार का आवेदन तथा 10 लाख से ऊपर 21 हजार का आवेदन करना होगा।
अंग्रेजी शराब के लिए 10 लाख रुपए तक 16 हजार रुपए आवेदन तथा 10 लाख से ऊपर 22 हजार होगा आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
इसके अलावा लाइसेंसियों को नवीनीकरण का विकल्प भी दिया गया है। नवीनीकरण शुल्क फीस का 20 फीसदी होगा साथ ही होटल व बार की लाइसेंस फीस रखी यथावत है।