जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शनिवार को शासन सचिवालय के सघन दौरे के दूसरे चरण में केन्द्रीय गृह भण्डार भवन, और मंत्रालय भवन के दोनों ओर स्थित बगीचों का अवलोकन किया। उन्होंने मंत्रालय भवन के पीछे स्थित बगीचे में कल्प वृक्ष व रूद्राक्ष के तीन पौधे लगाये।
राजे ने केन्द्रीय गृह भण्डार स्थित पुस्तकालय, वाचनालय और रिक्रियेशन रूम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इस नवनिर्मित बहुमंजिला भवन के फिनिशिंग कार्यों पर नाराजगी जताई। उन्होंने इमारत की सभी मंजिलों पर एक-एक कमरे को खुलवाकर देखा। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भण्डार गृह भवन में महंगी लाइटें लगाने के लिए फटकार लगाई और कुछ कमरों में दरवाजे, फर्श व दीवारों के अधूरे कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक महीने बाद फिर से भण्डार भवन का निरीक्षण करेंगी।