मुंबई। मुन्नाभाई एमबीबीएस और लगे रहो मुन्नाभाई के निर्देशक रहे राजकुमार हिरानी ने तमाम चर्चाओं और आशंकाओं के बीच साफ कर दिया है कि इस बार बनने वाली मुन्नाभाई इस सीरिज की अंतिम फिल्म होगी।
2006 में आई लगे रहो मुन्नाभाई के बाद इसकी तीसरी कड़ी को लेकर पिछले दस सालों से चर्चाएं लगातार होती रही हैं। राजकुमार हिरानी ने साफ तौर पर कहा है कि इसकी कहानी पर काम तेजी से चल रहा है। वह इन दिनों संजय दत्त की बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
हिरानी का कहना है कि इस फिल्म (बायोपिक) के बाद मुन्नाभाई 3 का काम शुरु हो जाएगा। हिरानी की बात को इस तरह से भी समझा जा सकता है कि 2018 में मुन्नाभाई 3 की शूटिंग शुरू हो जाएगी। उनका कहना है कि मुन्नाभाई 3 की कहानी से संजय दत्त और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा काफी खुश हैं।
उन्होंने ये भी साफ किया कि तीसरी कड़ी में भी मुन्नाभाई के साथ सर्किट की जोड़ी होगी और सर्किट का रोल अरशद वारसी ही करेंगे। फिल्म के टाइटल को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तय नहीं है।
2006 के बाद हीरानी ने तीसरी कड़ी के रुप में मुन्नाभाई चले अमरीका बनाने की न सिर्फ घोषणा की थी, बल्कि फिल्म का ट्रेलर तक बना डाला था। अब वे कहते हैं कि तीसरी फिल्म का सब्जेक्ट अलग है, जिसका अमेरीका से कोई लेना-देना नहीं है।