जयपुर। जयपुर राजपरिवार से जुडी सम्पत्ति पर सरकारी कार्रवाई का मामला अब भाजपा आलाकमान तक पहुंच गया है। राजपरिवार की सदस्या और भाजपा विधायक दीयाकुमारी ने इस मामले को लेकर राष्ट्रीय संगठन सहमंत्री सौदान सिंह से मुलाकात की और अपना पक्ष बताया।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि सौदानसिंह मुख्य रूप से इस विवाद को सुलझाने के लिए ही जयपुर आए हैं और चार सितम्बर तक जयपुर में रहेंगे। उन्होंने शुक्रवार को दीयाकुमारी को बुलवाया था।
राजस्थान भाजपा कार्यालय में दीयाकुमारी ने करीब दो घंटे तक श्योदान सिंह को अपना पक्ष बताया। श्योदान सिंह से मुलाकात के बाद दीयाकुमारी कार्यालय के पीछे से निकलने की कोशिश में थी लेकिन मीडिया ने उन्हें घेर ही लिया।
बातचीत में उन्होंने कहा कि वे इस मामले में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मिली थी और अब श्यो दान सिंह के समक्ष अपना पक्ष रखा है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही मामले का कोई हल निकलेगा। इस बीच सूत्रों का कहना है कि श्योदान सिंह जल्द ही इस मामले में मुख्यमंत्री राजे से भी मिलेंगे।
इस बीच इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में चल रहे मामले में शुक्रवार को सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया। इस जवाब में सरकार की कार्रवाई को पूरी तरह सही बताया गया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 14 सितम्बर को होगी।
https://www.sabguru.com/rajmahal-palace-gate-sealing-jaipurs-former-royal-family-holds-protest-jda/