बेंगलूरु। बराक ओबामा के भारत दौरे को लेकर भाजपाई चाहे जितने उत्साहित हों, लेकिन धार्मिक स्वतंत्रता पर उनकी नसीहत अब भाजपा को कचोटने लगा है।
केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने तरलबालू मठ के आयोजित एक समारोह में पूछे गए सवाल के जवाब में ओबामा की इस नसीहत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। हालांकि उन्होंने ओबामा की इस बात का समर्थन किया कि इस धार्मिक आधार पर बंटा देश प्रगति नही कर सकता।
घर वापसी से जुड़े एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि राष्ट्र में ऐसी किसी गतिविधि के लिए कोई जगह नहीं है और भाजपा धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखती है और ऐसे मुददो से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है। ज्ञातव्य रहे कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने भारत दौरे के दौरान पिछले सप्ताह सिरी फोर्ट ओडिटोरियम में धार्मिक स्वतंत्रता की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा था कि धार्मिक आधार पर बंटा भारत विकास नहीं कर पाएगा। इसे भारत को दी गयी एक नसीहत की तरह देखा जा रहा था।