लखनऊ। भारत सरकार के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मन को स्वस्थ्य रखने के लिए योग जरूरी है। इससे ऊर्जा मिलती है। देश योग की तरफ बढ़ रहा है। इस दौरान उन्होंने बारिश में भीगते हुए योगाभ्यास किया।
मंगलवार को लखनऊ के के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम में सीआरपीएफ और नेहरू युवा केन्द्र की ओर से आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि योग की तरफ देश बढ़ रहा है।
योग करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है और इससे मन को स्वस्थ्य रखने में सहायता मिलती है। मन को स्वस्थ्य रखने के लिए योग जरूरी है।
बता दें कि सुबह पांच बजे से ही लखनऊ में झमाझम बारिश शुरू और करीब साढ़े तीन घंटों तक लगातार बारिश होती रही। इस दौरान पहले से तय अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के योगाभ्यास कार्यक्रम में आने वाली संख्या प्रभावित हुई।
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री राजनाथ अपने समय से कार्यक्रम में पहुंचे और योगाभ्यास भी किया। इस दौरान उनके साथ सीआरपीएफ के आला अधिकारी व कर्मचारीगण और नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ, पतंजलि योगपीठ, आर्ट आफ लिविंग व ब्रहमकुमारी संगठन के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।