Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पाकिस्तान ने गोलीबारी की तो भारतीय सेना गोलियां नहीं गिनेगी : राजनाथ - Sabguru News
Home Headlines पाकिस्तान ने गोलीबारी की तो भारतीय सेना गोलियां नहीं गिनेगी : राजनाथ

पाकिस्तान ने गोलीबारी की तो भारतीय सेना गोलियां नहीं गिनेगी : राजनाथ

0
पाकिस्तान ने गोलीबारी की तो भारतीय सेना गोलियां नहीं गिनेगी : राजनाथ
Rajnath singh : pakistan trying to disturb peace time and again, but this practice will not continue for long
Rajnath singh : pakistan trying to disturb peace time and again, but this practice will not continue for long
Rajnath singh : pakistan trying to disturb peace time and again, but this practice will not continue for long

हमीरपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान को कश्मीर में बार-बार शांति भंग करने की साजिश के लिए चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान एक बार भी गोलीबारी करता है तो भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई में गोलियां की गिनेगी।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक जनसभा में राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार जम्मू एवं कश्मीर में शांति भंग करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन यह सब लंबे समय तक जारी नहीं रहेगा।

देशभर की लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लीक करें
मर्डर और क्राइम न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
सेक्स क्राइम की न्यूज के लिए यहां क्लीक करें

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को इजाजत दी गई है कि यदि पाकिस्तान एक भी गोली दागता है तो गोलियों की गिनती करने की जरूरत नहीं है।

मंत्री की यह टिप्पणी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेना के एक काफिले पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में दो भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद आई है। उन्होंने कहा कि भारत अपने जवानों के महान बलिदान को भुला नहीं सकता।

राजनाथ सिंह यहां एक दिवसीय दौरे पर भारतीय जनता पार्टी के ‘त्रिदेव सम्मेलन’ में भाग लेने आए थे, जिसका आयोजन पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूत और सक्रिय करने के उद्देश्य से किया गया था।

राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर भी थे। अनुराग हमीरपुर से सांसद हैं। कांग्रेस शासित इस राज्य में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

वीरभद्र सिंह की अगुवाई वाली सरकार पर हमला करते हुए राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार केंद्र के धन को सही तरीके से विकास कार्यो में खर्च नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार परियोजनाओं की मंजूरी व निधि प्रदान करने में उदार है, लेकिन राज्य में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है।