Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दाउद इब्राहिम के बारे में जल्द ही कोई फैसला : राजनाथ – Sabguru News
Home World Asia News दाउद इब्राहिम के बारे में जल्द ही कोई फैसला : राजनाथ

दाउद इब्राहिम के बारे में जल्द ही कोई फैसला : राजनाथ

0
dawood ibrahim
rajnath singh says his govt keeps tab on dawood ibrahim

लखनऊ/नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारत सरकार के पास कुख्यात आतंकवादी सरगना दाउद इब्राहिम के बारे में सभी सूचनाएं हैं और उसकी हरकतों पर नजर रखी जा रही है।

सिंह ने यहां अमीनाबाद क्षेत्र में एक कालेज के 75वें वार्षिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार शीघ्र ही दाउद के बारे में कोई फैसला कर लेगी। सरकार आतंकवाद से कड़ाई से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है और दाउद इब्राहिम के मामले सेे भी सख्ती से निपटा जाएगा। सिंह ने हालांकि दाऊद के बारे में एक टेप के मीडिया में आने पर सवालिया निशान भी इस मौके पर लगाया।

इस बीच गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने भी दाऊद के पाकिस्तान में आरामपूर्ण जिन्दगी बिताने की रिपोटोंü का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत कई बार दाऊद इब्राहीम के खिलाफ पुख्ता सबूत दे चुका है और भगोड़े आरोपी को भारत के हवाले करने की मांग कर चुका है। लेकिन पाकिस्तान उस पर कार्रवाई करने में विफल रहा है। हालांकि उस पर दाऊद को भारत के हवाले करने का दबाव बराबर बना रहा है।

उन्होंने कहा कि इस नए टेप से पता चलता है कि पाकिस्तान हमेशा झूठ बोलता आया है कि दाऊद इब्राहीम उसकी सरजमीं पर नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा इनक ार करता आया है कि दाऊद उसकी सरजमीं पर नहीं है। लेकिन दाऊद के पाकिस्तान में होने के ताजा प्रमाण से हमारी मांग को और बल मिला है।

उल्लेखनीय है कि एक न्यूज वेबसाइट न्यूजमोबाइलडाटइन ने पिछले महीने दाऊद इब्राहीम की मोबाइल पर हुई बातचीत का टेप रिकार्ड किया था। वेबसाइट का दावा है कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में मजे से रह रहा है और पाकिस्तान तथा दुबई में रियल स्टेट के कारोबार में पैसा लगा रहा है।

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विवादास्पद धर्मान्तरण मसले पर कहा कि वह देश में किसी भी तरह के धर्म परिवर्तन के विरूद्ध हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार धर्मान्तरण विरोधी कानून लाने पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने धर्मान्तरण मामले पर विपक्षी दलों को भ्रमित करार देते हुए कहा कि वह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि ये दल क्या चाहते हैं।

सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा को गंभीर मसला बताते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रस्ताव किया था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार महिलाओं की सुरक्षा को बहुत गंभीरता से ले रही है और लड़कियों, महिलाओं के सशक्तीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि राज्य पुलिस बल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए सभी राज्यों को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने घोषणा की कि केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों में अगले तीन वर्षो में महिलाओं का वर्तमान प्रतिशत 1.5 से बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया जाएगा। सिंह ने नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ जई की बहादुरी की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली में 15000 लड़कियों को अपनी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया है और लड़कियों को ऎसा ही प्रशिक्षण अन्य राज्यों में भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऎसा मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किया गया है जिससे लड़कियों का उनकी परेशानियों से संबंधित संदेश सीधे पीसीआर वैन को मिल जाता है। दिल्ली में एक महिला चिकित्सक पर तेजाब से हमले की घटना की कड़ी निंदा करते हुए सिंह ने कहा कि एसिड की बिक्री पर अब आनलाइन निगरानी रखी जाएगी। दिल्ली में एसिड की बिक्री पर आनलाइन निगरानी रखी जाने लगी है और अन्य राज्यों में भी ऎसी ही व्यवस्था लागू की जाएगी। सिंह ने इस अवसर पर कालेज की कुछ मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। गौरतलब है कि सिंह लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

पाकिस्तान पाकिस्तान में ही है दाऊद इब्राहीम

मुम्बई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों का आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम पाकिस्तान में ही छुपा हुआ है। एक न्यूज वेबसाइट न्यूजमोबाइलडाटइन ने यह दावा किया है। वेबसाइट के मुताबिक दाऊद पाकिस्तान के कराची में मजे से रह रहा है और पाकिस्तान तथा दुबई में रियल स्टेट के कारोबार में पैसा लगा रहा है।

न्यूजमोबाइलडाटइन के अनुसार उसने पिछले महीने दाऊद इब्राहीम की मोबाइल पर हुई बातचीत का टेप रिकार्ड किया था। वेबसाइट ने इस टेप को सबूत के तौर पर जारी भी किया है। इस टेप में दाऊद दुबई में बैठे यासिर नाम के एक व्यक्ति से बातचीत कर रहा है। यासिर दुबई में दाऊद का रियल स्टेट का कारोबार संभालता है। वेबसाइट का दावा है कि पाकिस्तान मेंं दाऊद खुद को प्रधानमंत्री से कम नहीं समझता है। टेप में दाऊद को यह कहता भी सुना गया है… मैं किसी कोर्ट को नहीं मानता हूं और मैं खुद में ही कोर्ट हूं। पाकिस्तान लगातार यह दावा करता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं है। टेप में दाऊद कह रहा है… मैं अपने मामले का खुद ही जज हूं। मैं किसी के साथ अन्याय नहीं करता हूं और न ही खुद के साथ होने दूंगा।