Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rajnath singh visits the birth place of birsa munda at ulihatu in jharkhand
Home Breaking शहीद बिरसा मुंडा के गांव पहुंचे राजनाथ, नक्सलियों को दी चेतावनी

शहीद बिरसा मुंडा के गांव पहुंचे राजनाथ, नक्सलियों को दी चेतावनी

0
शहीद बिरसा मुंडा के गांव पहुंचे राजनाथ, नक्सलियों को दी चेतावनी
rajnath singh visits the birth place of birsa munda at ulihatu in jharkhand
rajnath singh visits the birth place of birsa munda at ulihatu in jharkhand
rajnath singh visits the birth place of birsa munda at ulihatu in jharkhand

खूंटी। पाकिस्तान भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। रावलपिंडी में आयोजित सार्क सम्मेलन में उसे साफ कह दिया गया है कि वह आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करे। शनिवार को यह बातें गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं।

वह खूंटी के उलिहातू में आयोजित याद करो कुर्बानी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और स्वाभिमान से कभी कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

सिंह ने कहा कि हमें स्वच्छ, संपन्न और सुरक्षित भारत का निर्माण करना है। हमें न कभी परतंत्रता की बेड़ियां पसंद थी और न रहेगी। हमें हर हाल में स्वाभिमानी, ज्ञानवान, धनवान और बलवान भारत का निर्माण करना है।

अपने झारखंड दौरे के क्रम में गृहमंत्री ने शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा को उनके पैतृक घर में जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और किताहातू में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

सभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की आजादी के 69 वर्ष गुजर गए। यह आजादी हमें सस्ते में नहीं मिली है। इसके लिए भगवान बिरसा मुंडा जैसे हजारों लोगों ने कुर्बानियां दी और जेल की यातनाएं सहीं, पर गुलामी बर्दाश्त नहीं की।

बिरसा मुंडा की शहादत की चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा, अशफाक उल्ला और खुदीराम बोस जैसे जवानों की उम्र जिस समय खेलने-कूदने की थी, उस समय उन्होंने अपना जीवन देश के लिए कुर्बान कर दिया।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जिस गति से विकास होना चाहिए वह नहीं हो सका। यही वजह है कि केंद्र की मोदी सरकार ने आदिवासियों के विकास पर विशेष फोकस किया है।

आदिवासियों और गांवों के गरीबों के साथ ही महिलाओं के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। राजनाथ सिंह ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे इन योजनाओं का लाभ उठायें।

गृहमंत्री ने कहा कि जहां सफाई होती है, वहीं लक्ष्मी का वास होता है। गंदगी में लक्ष्मी नहीं रहती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की है। उन्होंने कहा कि हम स्वच्छ और सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए हर संभव उपाय करेंगे।

देश में सक्रिय नक्सलियों और उग्रवादियों को चुनौती देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वे निर्दोष लोगों की हत्या करना बंद करें। उन्हें इसे बंद करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो देश की सुरक्षा में लगे हैं, उनकी हत्या की जा रही है। सिंह ने कहा कि इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कार्यक्रम में सिंह और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों सुखराम मुंडा, लखीमुनी मुंडाइन, जोनो पूर्ति, अंथोनी पूर्ति, जुलियानी पूर्ति और बरनाबास पूर्ति को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने बिरसा मुंडा के वंशजों और गांव के छात्रों के साथ सीधा संवाद किया।

उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण की बात कही। छात्रों और वंशजों ने भी खुलकर उनके सामने अपनी समस्याएं रखी। छात्रों ने विद्यालय में शिक्षकों, खेल मैदान सहित अन्य जरूरी संसाधनों की कमी की शिकायत की। ग्रामीणों ने भी पेयजल, सड़क, बिजली, एंबुलेंस और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया।