Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हाईवे पर टायर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश – Sabguru News
Home Latest news हाईवे पर टायर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

हाईवे पर टायर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0
हाईवे पर टायर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
rajsamand police Busts tyres theft gang
rajsamand police Busts tyres theft gang
rajsamand police Busts tyres theft gang

राजसमंद। राजसमंद पुलिस ने हाईवे पर टायर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर इसके सरगना सहित तीन चोरों को भी गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि 23 नवम्बर को मौखमपुरा निवासी प्रकाशचन्द पिता रामलाल रेगर पंचरत्न कॉम्पलेक्स गुडली की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा गई रात्रि को करीब 25 टायर चुरा ले जाने की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया।

इस दौरान मुखबिर ने खबर दी कि एक गुजरात नम्बर की संदिग्ध पिकअप में अक्सर 2-3 जवान युवक रात्रि के समय केलवा में हाईवे के आस पास घूमते रहते हैं। इस पर उक्त संदिग्ध पिकअप की तलाश की तो काफी प्रयासों के बाद उक्त पिकअप भीलवाड़ा जिले के करेडा के आस-पास की होने की जानकारी मिली।

पुलिस ने करेडा तहसील के रलायता गांव पहुंच कर उक्त संदिग्ध पिकअप को डीटेन कर पिकअप चालक योगेश पिता भागुराम गुर्जर उम्र 23, निवासी दहिमथा थाना करेडा व खलासी त्रिलोक पिता गिरधारीलाल गुर्जर उम्र 20 निवासी कांगसा का बाड़िया थाना करेड़ा से सख्ती से पूछताछ की तो उक्त दोनों ने वारदात करना कबूल कर लिया।

दोनों की सूचना पर चोरी के टायरों को खरीदने वाले सुखदेव पिता भागुराम गुर्जर उम्र 24 निवासी रलायता थाना करेडा जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर उससे चोरी गए 20 टायर बरामद किए है।

पूछताछ में अभी तक मुल्जिमों ने देवगढ़ के कामलीघाट, भीलवाड़ा के माण्डल व अन्य स्थानों से टायर चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।