नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने के बाद राजस्थान में रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए 16 नवंबर को उपचुनाव करवाने की घोषणा की है।
आयोग द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस सीट के उपचुनाव के लिए अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी और नामाकंन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर को और नामांकन पत्रों को जांच करने की तिथि 7 नवंबर होगी।
नाम वापसी की अंतिम तारीख 9 नवंबर होगी। इसके बाद 16 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 5 बजे मतगणना प्रारम्भ की जाएगी। समस्त प्रक्रिया 20 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।