जयपुर। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि मैं जिस काम के लिए राजनीति में आया हूं उसे बखूबी निभा रहा हूं। जैसा काम मैंने खेल और सेना में किया है,वैसा ही राजनीति में भी करूंगा।
मैं कोई विशेष नहीं बल्कि एक सामान्य इन्सान हूं। राठौड़ शुक्रवार को झोडवाड़ा क्षेत्र के बिंदायका ग्राम में नवीन उप-डाकघर के उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने वाली बालिकाओं को पासबुक भी वितरित की।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना में जन्म से लेकर दस साल तक की बच्चियों के खाते खुल सकते हैं। इसमें 14 साल तक एक हजार रूपए प्रति माह जमा कराने पर 21 साल में छह लाख से अधिक रूपए में मिलेंगे।
इस राशि को बच्चियों की उच्च शिक्षा,विवाह और आजीविका पर खर्च किया जा सकता है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बच्चियों को पढ़ाई का पूरा अवसर मिलना चाहिए। बेटियां हमेशा बेटों से एक कदम आगे होती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बुजुर्गों के लिए भी अटल पेंशन योजना शुरू की है।
उन्होंने कहा कि इस योजना में दिसंबर 15 तक जो भी खाते खुलेंगे इनमें पांच साल तक आधा प्रिमियम सरकार जमा कराएगी। सरकार की ओर से एक रूपए मासिक शुल्क पर शुरू की बीमा योजना का भी जिक्र करते हुए कि इस योजना में दुर्घटना होने पर दो लाख रूपए की सहायता परिजनों को मिलेगी।
कार्यक्रम को राजस्थान परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल डी.के.एस. चौहान ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 1348 पोस्ट ऑफिस पूरी तरह से कम्प्यूटीकृत हैं। 343 में कोरबैकिंग सेवा से जुड़े हैं। जबकि 8900 ग्रामीण डाकसेवा के पोस्ट ऑफिस हैए इनमें हैंडएड सेवा जल्द ही शुरू करने जा रहे हैं। इसकी मदद से आधुनिक प्रणाली डाव सेवाएं प्रदान की जा सकेगी।
जिस काम के लिए राजनीति में आया,उसे बखूबी कर रहा हूं
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मैं जिस काम के लिए राजनीति में आया हूं उसे बखूबी निभा रहा हूं। मैं कोई विशेष नहीं बल्कि एक सामान्य इन्सान हूं। जैसा काम मैंने खेल और सेना में किया है वैसा ही राजनीति में भी करूंगा। चुनाव प्रचार के दौरान मैंने कहा था जो कहूंगा उसे पूरा करूंगा।
एक सैनिक कभी झूठे वादे नहीं करता। सांसद बनने के बाद ही मैंने सांसद आपके द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की। शनिवार और रविवार को मैं अपने लोकसभा क्षेत्र में आता हूं । साथ में अधिकारियों को भी लाता हूं ताकि जनता की समस्यों का मौके पर ही समाधान हो सके। इससे यह भी पता चल जाता है कि जनसमूह की आवाज क्या है।
मोदी और मंत्रिमंडल की जमकर तारीफ
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रिमंडल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदी ने विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ाया है। वे विदेश में जहां भी जाते हैं भारत की छाप छोड़कर आते हैं। दुनियां की नजरों में भारत का वजूद बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री भारत की प्रगति और युवाओं के रोजगार की बात करते हैं। विदेशी पूंजी निवेश का हम सबको को फायदा होगा।
उन्होंने कहा कि जब हम खेलने के लिए जाते थे तो भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाडि़यों की अलग लाईन लगाई जाती थी, हमें दोयम दर्जे का समझा जाता था, तब मन में बहुत बुरा लगता था। आखिर भारत के साथ भी ऐसा क्यों होता है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार में कई मंत्री ऐसे हैं जिनमें गजब की निर्णायक क्षमता और त्वरित कार्रवाई करने की काबिलियत है। उन्होंने कहा कि फूलेरा और सांभर क्षेत्र रेल लाइन पर बसा है। यहां बीसों साल से कई तरह की समस्याएं थी।
इस संबंध में मैं जब रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिला तो उन्होंने तत्काल निर्णय लेते हुए समस्याओं का समाधान कर दिया। फुलेरा स्टेशन पर रेलशेड के लिए 25 करोड़ की स्वीकृति दे दी। जिन स्टेशनों पर गाडि़यों का ठहराव चाहते थे वह काम भी हो गया। क्षेत्र के लोग कहते हैं कि ये काम तो कई सालों से कोशिश करने के बाद भी नहीं हुए थे।
राठौड़ ने दिल्ली-जयपुर के बीच बन रहे राजमार्ग के निर्माण में रही खामियों का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी डिजाइन में ही कई गलतियां है। बिगड़े हुए काम को सुधारना बहुत मुश्किल होता है। इस राजमार्ग पर रोज हादसे हो रहे हैं। इस संबंध में मैं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिला।
अधिकारियों ने कहा कि बजट नहीं है अगले बजट में कर देंगे। इस पर गडकरी ने अधिकारियों से कहा कि बजट से ज्यादा कीमती लोगों की जाने हैं। उन्होंने उसी समय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप राजमार्ग पर जहां-जहां आवश्यक हो अंडरपास और ओवर ब्रिज बनाएं। चाहे बजट 20 फीसदी बढ़ जाए।
कोयला घोटाले पर घेरा कांग्रेस को
केन्द्रीय राज्य मंत्री राठौड़ ने कोलगेट घोटाले को लेकर यूपीए सरकार जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने एक लाख अस्सी हजार करोड़ रूपए का घोटाला माना था तो कपिल सिब्बल कह रहे थे कि घोटाला शून्य है।
उन्होंने कहा कि जब कोल ब्लॉक की ई-नीलामी की गई तो पचास ब्लॉक के ही दो लाख हजार करोड़ रूपए सरकार के पास आ गए। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों को कोल ब्लॉक में रियायत दी है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को करीब नब्बे हजार करोड़ रूपए का फायदा होगा।
सांसद निधि से दिए सात डम्फर
केन्द्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़ ने अपने लोकसभा क्षेत्र में आने वाले जयपुर के सात वार्डों में कचरा उठाने के लिए सात डम्फर के लिए राशि देने की भी घोषणा की।