मुंबई। दिग्गज अभिनेता व फिल्मकार राकेश रोशन ने भारतीय मनोरंजन उद्योग में 50 साल पूरे कर लिए हैं। उनके बेटे अभिनेता ऋतिक रोशन इस मौके पर पूरी तरह से जश्न मनाने के मूड में नजर आ रहे हैं।
राकेश रोशन ने 1967 में अपना सिनेमाई सफर शुरू किया और 1970 में फिल्म ‘घर-घर की कहानी’ से अभिनय की दुनिया में आगाज किया। उन्होंने ‘खट्टा मीठा’, ‘खेल खेल में’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया।
ऋतिक रोशन ने पिता के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा कि सिनेमा में पिता के 50 साल के सफर का जश्न, लेकिन वह ऑफिस में हैं और 100 साल की ओर कदम बढ़ा रहे हैं.. हमारे लिए असंभव उदाहरण पेश करने के लिए आपका शुक्रिया डैड। हम आपको प्यार करते हैं पापा।
राकेश रोशन ने फिल्म ‘खुदगर्ज’ (1987) से निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा। पिता और बेटे ने मिलकर ‘कहो ना..प्यार है’ और ‘कोई मिल गया ‘ आदि सफल फिल्में दी हैं।
फिल्म ‘खून भरी मांग’ (1988) में राकेश रोशन के साथ काम करने वाले अभिनेता कबीर बेदी ने ट्वीट किया कि बहुत बधाई! राकेश रोशन द्वारा सिनेमा को बेहतरीन 50 साल मिले।