मुंबई। 25 जनवरी को रईस और काबिल के एक साथ रिलीज होने के साथ ही काबिल के निर्माता राकेश रोशन ने रईस की टीम को फिर से घेरा और उन पर धोखेबाजी के नए आरोप लगाए।
राकेश रोशन ने आरोप लगाया है कि काबिल के सिनेमाघरों को एन टाइम पर कम कर दिया गया। उनका कहना है कि पहले तय हुआ था कि रईस और काबिल को एक समान थिएटर मिलेंगे और दोनों को 50-50 के अनुपात में स्क्रीन मिलेंगे।
दोनों ही फिल्मों के पक्ष इसके लिए सहमत भी हो गए थे। राकेश रोशन का आरोप है कि अंतिम क्षणों में ये अनुपात बदलकर 60-40 कर दिया गया। यानी 60 प्रतिश्त स्क्रीन रईस को मिले, जबकि काबिल के स्क्रीन 40 प्रतिश्त तक घटा दिए गए।
राकेश रोशन ने इसे धोखा करार देते हुए कहा है कि वे इससे हैरान और दुखी हैं, क्योंकि वे इस तरह के बिजनेस में विश्वास नहीं रखते। राकेश रोशन इतने व्यथित हैं कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर बॉलीवुड का बिजनेस इसी तरह से होता रहा, तो वे खुद को इससे दूर कर लेंगे।