![मैं इंद्राणी मुखर्जी की पसंदीदा अभिनेत्री : राखी सांवत मैं इंद्राणी मुखर्जी की पसंदीदा अभिनेत्री : राखी सांवत](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/09/rakhi-sawant.jpg)
![rakhi sawant says i was indrani mukherjea's favourite star](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/09/rakhi-sawant.jpg)
मुंबई। बॉलीवुड की बोल्ड गर्ल राखी सांवत का कहना है कि वह इंद्राणी मुखर्जी की पसंदीदा अभिनेत्री थीं।
राखी सांवत शीना बोरा हत्याकांड पर बनने वाली फिल्म में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म में राखी इंद्राणी मुखर्जी का किरदार निभा रही हैं।
राखी का कहना है कि वह इंद्राणी की पसंदीदा अभिनेत्री थीं। राखी ने कहा कि मैं उनकी पसंदीदा अभिनेत्री थी। इंद्राणी ने हमेशा एक तनावपूर्ण जीवन जीया लेकिन हमें अब पता चला है कि वह किस तनाव से गुजर रही थीं।
मैं पर्दे पर सब कुछ दिखाऊंगी। राखी ने कहा है कि वह शीना को जानती थी और उन्होंने इंद्राणी और उनके पति पीटर मुखर्जी के साथ काम किया है।
मैं उनके बारे में सभी छोटी-बड़ी बातें जानती हूं। मुझे लगता है कि कोई और मुझसे बेहतर यह किरदार नहीं निभा पाएगा।
कोई नहीं जानता क्या मजबूरी थी जो उन्होंने यह कदम उठाया। मुझे लगता है कि इंद्राणी ने कबूल तो कर लिया है, लेकिन अब भी वह कुछ छुपा रही हैं।