अजमेर। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार दिनांक 7 अगस्त को श्रावण शुक्ल पूर्णिमा सोमवार के दिन मनाया जाएगा। इस दिन पूर्णिमा तिथि रात्रि 11 बजकर 41 मिनट तक होने के कारण इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार पड रहा है।
राखी व होली जैसे त्योहार भद्रा में नहीं मनाए जाते। इस दिन भद्रा दिन के 11 बजकर 5 मिनट तक तथा इसी दिन चन्द्र ग्रहण होने से ग्रहण का सूतक दोपहर 1 बजकर 53 मिनट से प्रारम्भ होगा।
परम्परा अनुसार भद्रा व सूतक में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है। अतः राखी बांधने का श्रेष्ठ समय दिन के 11 बजकर 5 मिनट से 1 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।
सौजन्य : भंवरलाल