नई दिल्ली। पाकिस्तान की सीमा के निकट स्थित राजस्थान के जोधपुर रेलवे स्टेशन को सुरक्षा की दृष्टि से रणनीतिक महत्व के स्टेशन के रूप में जल्द ही विकसित करने के लिए केन्द्रीय रेल मंत्रालय प्रयासरत् है।
यह जानकारी केन्द्रीय रेल मंत्री ने राज्यसभा सांसद नारायण लाल पंचारिया द्वारा राज्यसभा में पूछे एक प्रश्न के जवाब में दी।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के लिए 14.37 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया था। उसका कार्य पूर्ण हो चुका है।
इसी प्रकार जोधपुर (राई का बाग) स्टेशन से डेगाना तक रेल लाइन का दोहरीकरण, जोधपुर-जैसलमेर रेल लाइन का दोहरीकरण एवं जोधपुर-अगोलाई-शेरगढ़-फलसुण्ड तक नई लाइन बिछाने के कार्यों का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है।