मुंबर्ई। राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर अपकमिंग डेब्यू शार्ट फिल्म के पोस्टर की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर को कई बार अलग-अलग कैप्शन के साथ ट्वीट करके राम गोपाल वर्मा ने कई बातें साफ कर दीं।
उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में जो पहली बात बताई है कि ये तस्वीर उनकी पहली शॉर्ट फिल्म सिंगल एक्स की है। फिल्म का पोस्टर बेहद बोल्ड है। एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि वे जल्द ही एक ऑनलाइन थियेटर लॉन्च करने जा रहे हैं जिसका नाम आरजीवी थियेटर होगा। इस पर सबसे पहली रिलीज उनकी पहली शॉर्ट फिल्म सिंगल एक्स होगी।
वर्मा का कहना है कि आरजीवी टॉकीज़ सिर्फ उनकी नहीं बल्कि ऐसे किसी भी फिल्ममेकर की फिल्म रिलीज़ करेगी जिनका टेस्ट उन्हें सूट करता हो। उन्होंने बताया कि आरजीवी टॉकीज़ कभी भी रोमांटिक कॉमेडी और सेक्स कॉमेडी कभी रिलीज़ नहीं करेगी क्योंकि वर्मा प्यार और सेक्स दोनों को सीरियसली लेते हैं।
उन्होंने ट्वीट करके यह भी बताया कि आरजीवी टॉकीज़ कभी स्पोटर्स पर बनी कोई फिल्म भी रिलीज नहीं करेगी क्योंकि वर्मा को स्पोटर्स से नफरत है। वर्मा भगवान में भी विश्वास नहीं करते सो आरजीवी टॉकीज़ कभी भगवान पर बनी कोई फिल्म भी रिलीज़ नहीं करेगी।
आरजीवी टॉकीज जिन फिल्मों को रिलीज करेगी उनमें इरॉटिक, क्राइम, हॉरर के जॉनर की फिल्में होंगी। ऐसी फिल्में जिनसे लोगों को शॉक कर दें। वर्मा का कहना है कि उनकी रुची डिजिटल स्पेस में है और वे अपने काम को सेंसर बोर्ड और सिनेमा की लेंथ के हवाले नहीं छोड़ सकते हैं। उन्होंने हास्यजनक लहज़े में कहा है कि वे अपनी पहली शॉर्ट फिल्म सिंगल एक्स को सेंसर बोर्ड को समर्पित करेंगे।