नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय अयोध्या में विवादित स्थल को बांटने संबंधी इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं की जल्द सुनवाई के बारे में निर्णय लेगा।
सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर और न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि हम इस मामले पर फैसला लेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले पर जल्द सुनवाई का अनुरोध किया है, जो पिछले सात साल से अदालत के समक्ष लंबित पड़ा है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 2010 के अपने फैसले में विवादित स्थल को निर्मोही अखाड़ा, वक्फ बोर्ड और रामलला के बीच विभाजित करने का निर्देश दिया था।