Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राममंदिर निर्माण : राजस्थान से अयोध्या पहुंची तराशे गए पत्थरों की खेप - Sabguru News
Home UP Ayodhya राममंदिर निर्माण : राजस्थान से अयोध्या पहुंची तराशे गए पत्थरों की खेप

राममंदिर निर्माण : राजस्थान से अयोध्या पहुंची तराशे गए पत्थरों की खेप

0
राममंदिर निर्माण : राजस्थान से अयोध्या पहुंची तराशे गए पत्थरों की खेप
Ram mandir material and carved stone reach Ayodhya from Rajasthan
Ram mandir material and carved stone reach Ayodhya from Rajasthan
Ram mandir material and carved stone reach Ayodhya from Rajasthan

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर पत्थरों की तराशी काम पुनः शुरू हो गया है। रविवार को रामसेवकपुरम में श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महन्त नृत्यगोपाल दास महाराज द्वारा विधिविधान पूर्वक शिलापूजन किया गया।

शिलापूजन अवसर पर नृत्यगोपाल दास ने कहा कि अब मंदिर निर्माण का समय आ गया है। मंदिर निर्माण के लिए पत्थर की आवश्यकता है, राजस्थान से पत्थरों की खेप आनी शुरू हो गई है। पत्थर बहुत मात्रा में आना है। शिलापूजन का अर्थ है मंदिर निर्माण के कार्य में तेजी, मंदिर निर्माण की तैयारी अब शुरू हो गई है। शीघ्र ही मंदिर निर्माण होगा।

हालांकि अयोध्या मुद्दे का हल कोर्ट के माध्यम से होना है इस पर न्यास अध्यक्ष ने कहा कि हम कोर्ट का सम्मान करते हैं, कोर्ट भी जनता का रूख देखकर ही निर्णय लेती है, हमे आशा है कि कोर्ट भी जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमारे अनुकूल निर्णय देगी।

भाजपा द्वारा मंदिर निर्माण के लिए संसद में प्रस्ताव पारित करने के सवाल पर कहा कि कोई भी कानून पास होने के लिए राज्यसभा व लोकसभा दोनों की सहमति आवश्यक है, हम राज्यसभा में भी बहुमत का इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मंदिर निर्माण की चिंता है, वह इस पर जरूर काम कर रहे होंगे। हालांकि मोदी के लिए मंदिर निर्माण से कहीं अधिक जरूरी देश के अन्य कार्य हैं। भगवान से प्रार्थना है कि मंदिर निर्माण जल्द ही शुरू हो जाए।

राजस्थान से पत्थरों की खेप का आगमन शुरू हो गया है, रविवार को 1 ट्रक में 20 घन फुट पत्थर आया है, मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों की तराशी का 65 प्रतिशत कार्य सम्पन्न हो चुका है। पत्थरों के आगमन का सिलसिला जारी रहेगा। शिलापूजन अवसर पर विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।