

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव परिणाम घोषित हो गए है, इन चुनावों में अध्यक्ष पद पर 264 मतों से राममनोहर शर्मा ने जीत हासिल की है ।
महासचिव पद पर प्रहलाद शर्मा 173 वोंट से जीते , उपाध्यक्ष पद पर संजय वर्मा और भूपेन्द्र पारीक ने जीत हासिल की है । कुल 8 पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए गए ।
चुनाव जीतने पर अध्यक्ष और महासचिव ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को जल्द दूर करने के साथ ही बार और बैंच में चल रहे गतिरोध को दूर करने काम प्राथमिकता से पूरा करने की बात कही।
चुनाव अधिकारी अशोक बंसल ने बताया कि चुनावों में 2 हजार 449 अधिवक्ताओं ने मतदान किया था जिसमे से 2 वोट निरस्त हो गए थे , सही मतपत्रों की मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू की गई ।