अजमेर। राम नाम के प्रति ऐसा भक्तिभाव शहर में पहले कभी देखने को नहीं मिला जैसा की शहर के आजाद पार्क में चल रही इक्यावन अरब हस्तलिखित राम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव के दौरान अयोध्या नगरी में देखने को मिल रहा है।
राम नाम महामंत्रों की अनवरत चल रही परिक्रमा के आठवें दिन सूरज उगने के साथ ही अयोध्या नगरी राम भक्तों से अटने लगी। परिक्रमा के लिए आ रहे भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। देर शाम तक चलने वाली परिक्रमा के दौरान प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालू धर्मलाभ ले रहे हैं।
परिक्रमा स्थल पर ही प्रतिदिन आयोजित संगीतमय सुंरदकांड पाठ का भी भक्तगण आनंद उठा रहे हैं। हर दिन किसी न किसी संत महात्मा के प्रवचनों का लाभ सोने में सुहागा बन रहा है। प्रवचनों के बाद हर दिन शहर की ही संस्थाओं द्वारा भक्तिभाव से ओत प्रोत सांस्कृतिक संध्या में दी जाने वाली प्रस्तुतियां देखते ही बनती हैं।
सोमवार को श्रीपवनपुत्र मानस मंडल की और से लखनसिंह भाटी एवं साथियों ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ की मनोहारी प्रस्तुति दी। सुंदरकांड पाठ कर रही मंडली के साथ भक्तों ने भी पाठ में सुर से सुर मिलाए। राम नाम परिक्रमा का आयोजन एक जनवरी 2016 तक रहेगा।