अजमेर। 54 अरब हस्तलिखित श्रीराम नाम महामन्त्र परिक्रमा महोत्सव का आयोजन 31 दिसम्बर 2017 से 15 जनवरी 2018 तक आजाद पार्क में होगा।
श्रीमानव मंगल सेवा न्यास के सहयोग से श्री राम नाम महामंत्र परिक्रमा समारोह समिति के तत्वाधान में महामंत्रों की परिक्रमा सूर्यादय 6ः15 बजे से रात्रि 08ः15 बजे तक प्रतिदिन की जा सकेगी। 30 दिसम्बर को सुबह 8ः30 बजे आजाद पार्क में भूमि पुजन व गौचारण होगा।
सहसंयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि परिक्रमा अनुष्ठान के लिए सोमवार को स्वामी कॉम्पलेक्स में एक बैठक रखी गई। इसमें तय किया गया कि परिक्रमा के साथ प्रतिदिन सुंदरकाण्ड, प्रवचन, महाआरती, रात्रि भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
संयोजक सुनील दत्त जैन ने बताया कि परिक्रमा को सफल बनाने के लिए अलग अलग समितियां बनाई गई हैं। स्वागत समिति में धर्मेन्द्र गहलोत, शिवशंकर हेडा, सम्पत सांखला, कालीचरण खण्डेलवाल, रमेशचन्द अग्रवाल, ओमप्रकाश मंगल, आनन्द प्रकाश अरोड़ा, धर्मेश जैन, विष्णु प्रकाश गर्ग, गोपाल गोयल, किशनचन्द बंसल, शिवशंकर फतेहपुरिया, रामरतन छापरवाल, बाबूसिंह पंवार, विमल गर्ग, सुरेश शर्मा, भारती श्रीवास्तव, हरी चन्दनानी होंगे।
प्रशासनिक समिति में जेके शर्मा, राजेन्द्र गांधी, धर्मेन्द्र शर्मा, ज्ञान सारस्वत को शामिल किया गया है। इसी तरह वित्त समिति का काम नितिन शर्मा, महेन्द्र जैन मित्तल, नवीन सोगानी, अखिलेश गोयल देखेंगे।
व्यवस्था समिति का जिम्मा शिवरतन वैष्णव, ललित शर्मा, अशोक टांक, अमरसिंह, लेखराज, विजय सिंह मौर्य, मोहन तुलस्यानी, विनीता जैमन, नारायण गुर्जर, नितेश आत्रेय, रमेश मित्तल, अभिलाषा यादव, अलका गौड, महेश कुमार मूलचन्दानी, विनीत लोहिया, लोकमल गोयल का रहेगा।
श्रीमानव मंगल सेवा न्यास के पूरण सिंह चौहान, मणिलाल गर्ग, एसएन पाण्डे, बाल कृष्ण पुरोहित, निहाल चन्द पहाडि़या, रमेश चन्द शर्मा, रामसिंह चौहान, शशि प्रकाश इंदौरिया का मार्ग दर्शन रहेगा।
इससे पूर्व यह तय किया था कि कार्यक्रमों के संचालन के लिए संयोजक सुनील दत्त जैन, सहसंयोजक सत्यनारायण भंसाली, कंवल प्रकाश किशनानी, उमेश गर्ग, विष्णु चौधरी रहेंगे। बैठक में शहर के सामाजिक व धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।