आबूरोड(सिरोही)। विश्व में अपने आप में एक अनूठा आयोजन श्रीराम नाम महामंत्र परिक्रमा महोत्सव इस बार सिरोही जिले के आबूरोड में चल रहा है।
करीब 35 अरब रामनाम लिखी पुस्तिकाओं का ऐसा संग्रह दुनिया में कहीं ओर नहीं देखने को मिलता। मान्यता है कि इन रामनाम महामंत्रों की 108 परिक्रमा करने से अकूत धार्मिक लाभ मिलता है।
आबूरोड के सांतपुर गांव स्थित चिडिय़ाघर स्कूल के पीछे महाकाली आश्रम परिसर में मानव मंगल सेवा न्यास के आधात्यात्मिक प्रकल्प श्रीरामनाम धन संग्रह बैंक के सानिध्य में हो रहे इस परिक्रमा महोत्सव में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। पांडाल में राम के जयकारों की गूंज के साथ परिक्रमा लगाने वाले भक्तों का जोश देखते ही बनता है। महिला, पुरुष और बच्चे समेत समाज के हर वर्ग के लोग इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं।
आबूरोड से सटी सीमावर्ती राज्य गुजरात से भी लोग पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे हैं। आदिवासी बहुल आबूरोड में यह पहला अवसर है जब स्थानीय वाशिंदों के साथ साथ आदिवासी वर्ग भी परिक्रमा का लाभ ले रहा है। धर्ममय वातावरण के बीच हवन यज्ञ और आहूंतियों से उठती सुंगंध बरबस ही श्रद्धालुओं में भक्तिभाव का प्रवाह और तेज कर देती है।
श्रीरामनाम धन संग्रह बैंक के संस्थापक बालकृष्ण पुरोहित ने बताया कि बीते 27 जून से आयोजित हो रहे इस परिक्रमा महोत्सव का समापन 4 जुलाई को होगा। इस दौरान परिक्रमा स्थल पर सुबह शाम यज्ञ, हवन और प्रवचन का आयोजन भी जारी रहेगा। शनिवार को संकट हरण यज्ञ का आयोजन होगा।