Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राम मंदिर मसले पर श्री श्री रविशंकर की योगी से मुलाकात – Sabguru News
Home Breaking राम मंदिर मसले पर श्री श्री रविशंकर की योगी से मुलाकात

राम मंदिर मसले पर श्री श्री रविशंकर की योगी से मुलाकात

0
राम मंदिर मसले पर श्री श्री रविशंकर की योगी से मुलाकात
Ram Temple moves gather pace: Sri Sri Ravi Shankar calls on Yogi Adityanath, Rajnath meets Muslim clerics
Ram Temple moves gather pace: Sri Sri Ravi Shankar calls on Yogi Adityanath, Rajnath meets Muslim clerics
Ram Temple moves gather pace: Sri Sri Ravi Shankar calls on Yogi Adityanath, Rajnath meets Muslim clerics

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राम मंदिर निर्माण को लेकर सुलह कराने की कोशिश में जुटे आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर हुई इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

श्री श्री रविशंकर ने मुलाकात के दौरान अयोध्या में राम मंदिर मुद्दे पर उनसे चर्चा की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद श्री श्री रविशंकर अपने करीबी पंडित अमरनाथ मिश्र के आवास पर मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने चले गए।

श्री श्री रविशंकर गुरुवार को अयोध्या जाएंगे, जहां वह अयोध्या विवाद से जुड़े सभी पक्षकारों से मिलकर सुलह का रोडमैप साझा करेंगे। वह मुस्लिम समाज से भी बातचीत करेंगे। वह मंत्री मोहसिन रजा से भी मुलाकात कर इस मसले पर चर्चा करेंगे।

इससे पहले मंगलवार को वृंदावन में श्री श्री रविशंकर ने कहा था कि इस मुद्दे पर उनकी मध्यस्थता सकारात्मक परिणाम तक पहुंचेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी पक्षकार आपसी सहमति से मंदिर मामले में निर्णायक फैसला निकालने का प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने भी रविशंकर की मुलाकात को लेकर कल ही कहा था कि अगर कोई सुलह के लिए आगे आता है तो हम उसका स्वागत करेंगे।