पटना। केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान की तबीयत गुरुवार की रात अचानक बिगड़ जाने के बाद उन्हें तत्काल पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शुक्रवार को उन्हें बीएसएफ के एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जाएगा। रामविलास पासवान गुरुवार की शाम तीन बजे पटना पहुंचे थे। इसके बाद वे लोजपा कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की फिर वे वहां से अपने आवास श्रीकृष्णापुरी पहुंचे। रात साढ़े सात बजे से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी।
फिर उन्हें परिजन लेकर पारस अस्पताल पहुंचे। वहां उन्हें सीसीयू में भर्ती किया गया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनकी हालत में सुधार हुआ है और वे बातचीत भी कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्हें बीएसएफ के एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जाएगा।
डॉक्टरों के मुताबिक पासवान की हालत चिकित्सा के बाद सामान्य हो गई थी। उनके स्वास्थ्य पर गहरी नजर रखी जा रही है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने उनके भाई पशुपति पारस से बात कर पासवान की स्वास्थ्य के बारे में पूछा।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उनके पुत्र डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सहित अन्य दलों के लोग उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे।
बताते चले कि केन्द्रयी मंत्री राम विलास पासवान बिहार के चार दिवसीय दौरे पर गुरुवाह दोपहर ही यहां पहुंचे थे। उन्होंने 16 जनवरी को पार्टी नेताओं व कार्यकताओं के साथ ‘दही-चूड़ा भोज का भी आयोजन किया है।