Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रामनाथ कोविंद ने अटल बिहारी वाजपेयी से की मुलाकात – Sabguru News
Home Delhi रामनाथ कोविंद ने अटल बिहारी वाजपेयी से की मुलाकात

रामनाथ कोविंद ने अटल बिहारी वाजपेयी से की मुलाकात

0
रामनाथ कोविंद ने अटल बिहारी वाजपेयी से की मुलाकात
Ramnath Kovind meets Atal Bihari Vajpayee
Ramnath Kovind meets Atal Bihari Vajpayee
Ramnath Kovind meets Atal Bihari Vajpayee

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से उनके आवास पर मुलाकात की। वाजपेयी इन दिनों बीमार हैं।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने 19 जून को कोविंद (71) को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया था। कोविंद ने वाजपेयी से उनके कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की। कोविंद के साथ उनकी पत्नी भी थीं।

राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन के बाद से कोविंद कई शीर्ष भाजपा नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। वह पार्टी के महासचिव भी रह चुके हैं।

बुधवार को उन्होंने भाजपा के वयोवृद्ध नेता एलके आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की थी। कोविंद शुक्रवार को नामांकन-पत्र दाखिल करने वाले हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद वह अपने पक्ष में समर्थन के लिए विपक्षी दलों से भी संपर्क साध सकते हैं। राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को होने हैं।