हिसार। हरियाणा में यहां की एक कोर्ट ने बरवाला स्थित सतलोक आश्रमकांड में गिरफ्तार संत रामपाल के 910 समर्थकों की न्यायिक हिरासत की अवधि 17 दिसम्बर तक बढ़ा दी है। सभी समर्थकों को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हिसार जेल से एक साथ बुधवार को अदालत में पेश किया गया।
पेशी के दौरान सभी की हाजिरी लगाई गई। इनमें 909 पुरूष तथा एक महिला शामिल हैं। अदालत ने अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 दिसम्बर तय की है। अदालत में आश्रम के प्रवक्ता राजकपूर और प्रबंधन समिति के सभी नौ सदस्य भी पेश हुए। इन सभी आरोपियो पर राजद्रोह, हत्या प्रयास, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, पुलिस पर हमला सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं।
बुधवार को सुनवाई के दौरान किसी भी आरोपी ने जमानत की अर्जी नहीं लगाई। सरकारी वकील अशोक मित्तल ने बताया कि इस मामले में पुलिस को 19 फरवरी से पहले अदालत में चालान पेश करना होगा। इसके बाद ही इनकी मामले की सुनवाई शुरू होगी।