Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रामपुर कोतवाली पुलिस को तलाश है 12 मुर्गियों की – Sabguru News
Home Azab Gazab रामपुर कोतवाली पुलिस को तलाश है 12 मुर्गियों की

रामपुर कोतवाली पुलिस को तलाश है 12 मुर्गियों की

0
रामपुर कोतवाली पुलिस को तलाश है 12 मुर्गियों की
Rampur police station for missing 12 chickens
Rampur police station for missing 12 chickens
Rampur police station for missing 12 chickens

रामपुर। उत्तर प्रदेश में रामपुर के कोतवाली इलाके की पुलिस इन दिनों 12 मुर्गियों की तलाश में दर दर की खाक छान कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मोहल्ला बंगला आजाद खां निवासी फरहानुल्लाह खां की 12 मुर्गियां 17 मार्च को चोरी हो गईं थी।

उसने मुर्गियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराने की कोशिश की मगर पुलिस उसे अनसुना करती रही।

पुलिस की उपेक्षा से नाराज फरहान ने इसकी शिकायत ई मेल के जरिये राज्यपाल रामनाईक से कर दी।

Rampur police station for missing 12 chickens
Rampur police station for missing 12 chickens

राज्यपाल ने रामपुर के जिलाधिकारी को लिखकर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस महकमे को मुर्गियों की बरामदगी के लिए पांच दिन की समय सीमा भी निर्धारित कर दी।

शुक्रवार रात को पुलिस ने फरहनुल्ला के घर जाकर उससे मुर्गियों के हुलिया के बारे में पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने घर घर जाकर सारी रात मुर्गियां तलाशी हालांकि पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

अलबत्ता मोहल्ले में मुर्गियों की छापामारी से खलबली जरूर मची है। उधर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तलाशी अभियान जारी है।