रांची। नोएडा के डॉ सुकांतो सरकार की बहू मधुमिता ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि मेरे ससुर डॉ सुकांतो सरकार ने मेरी बच्ची और मेरे पति समेत पूरे परिवार की हत्या की है।
मेरे पति समीर ने मुझसे कोलकाता जाने की बात कही थी। छह अक्टूबर की रात करीब साढ़े आठ बजे उसने मुझे मैसेज किया कि वह परिवार के साथ कोलकाता जा रहा है। 10 अक्टूबर को वह मेरे पिता से मुलाकात करेगा और परिवार के झगड़े को खत्म करेगा लेकिन वह परिवार के साथ रांची चला गया।
नोएडा की ही एक कंपनी में वेब डिजाइनर की काम करने वाली मुधमिता ने अपने ससुर पर सभी की हत्या का आरोप लगाया। मुधमिता ने कहा कि डॉ सुकांतो को मुझसे इतनी नफरत थी तो मुझे इसकी सजा देते। मेरी बच्ची और पूरे परिवार को क्यों खत्म कर दिया।
उसने बताया कि घटना के बाद भी उन्हें किसी ने नहीं बताया। शवों का अंतिम संस्कार भी हो गया और उसे नहीं बुलाया गया। उसने बताया कि मेरे ससुर ने ही उन्हें जहरीला इंजेक्शन लगाया था। उसने कहा कि मेरा पति समीर गलत चरित्र का नहीं था।
मोमिता से गलत संबंध होने की बात से भी उसने इंकार किया। वह दिल्ली में अपने ससुर के खिलाफ हत्या का शिकायत भी दर्ज कराने गयी थी लेकिन पुलिस ने इंकार कर दिया।
पुलिस ने कहा कि घटना रांची में हुई है, वहां की पुलिस मामले की जांच कर रही है। रांची जाकर ही प्राथमिकी दर्ज कराए। गौरतलब है कि मधुमिता के बयान के बाद मामले में शक की सुई डॉ सुकांतो सरकार पर जाकर टिक गई है।
https://www.sabguru.com/ranchi-5-noida-doctors-family-murder-suicide-suspected/
https://www.sabguru.com/5-noida-doctors-family-commit-suicide-ranchi-suspected-family-rift/
https://www.sabguru.com/kanpur-judicial-magistrate-pratibha-gautam-death-case/