रांची। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 451 रन बनाए इसके जवाब में भारतीय टीम ने खेल की समाप्ति तक 40 ओवर खेलकर एक विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं।
स्टाम्प उखाड़े जाने तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 331 रन से पीछे चल रही थी। भारतीय बल्लेबाज के.एल. राहुल और मुरली विजय क्रिज पर खेलते हुए काफी देर तक जमे रहे और अच्छी शुरूआत दी। राहुल 102 गेंदों के सहारे 67 रन बनाए। राहुल ने सलामी बल्लेबाज के साथ कुल 29 रन जोड़े।
राहुल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा आए और फिर मुरली विजय का अच्छा साथ दिया। खेल की समाप्ति तक मुरली विजय 42 रन पर और चेतेश्वर पुजारा 10 रन पर खेल रहे थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ (178 रन) और मैक्सवेल (104 रन) की शानदार पारी खेली।
कप्तान स्मिथ को अंत तक नाबाद रहे। वहीं, भारत ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 25 रन बना लिए है। इससे पहले, मैच के दूसरे दिन मेहमान टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी की। पहले मैक्सवेल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा।
इस दौरान दोनों के बीच डेढ़ सौ से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। इन दोनों के अलावा, मैथ्यू वेड (37) और ओ कोफी (25) के साथ भी स्मिथ की अच्छी पार्टनरशीप हुई। जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने पहली पारी में 451 रन बनाए।
भारत के लिए रविन्द्र जडेजा ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पांच खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि उमेश यादव के खाते में तीन विकेट गए, और अश्विन को एक विकेट मिला। वहीं, एक आखिरी विकेट के तौर पर हैजलवुड रन आउट हुए।
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 401 रन बना लिए हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ 153 रन बनाकर नाबाद थे । इससे पहले, 299 रन के आगे खेलने उतरी मेहमान टीम के लिए मैक्सवेल ने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी लगाई। मगर वह इसके बाद ज्यादा देर नहीं रुक सके।
मैक्सवेल ने जड़ा पहला टेस्ट शतक और 104 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने 9 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। मैक्सवेल को जडेजा ने अपना शिकार बनाया जबकि मैच के 116वें ओवर में तीन गेंद में दो विकेट गिरे। आस्ट्रेलिया को लगे छठे झटके के रूप में मैथ्यू वेड और सातवां झटका पैट कमिंस के तौर पर लगा। दोनों ही विकेट जडेजा के खाते में गए।