Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित फिल्म का निर्माण शुरू - Sabguru News
Home Chandigarh सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित फिल्म का निर्माण शुरू

सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित फिल्म का निर्माण शुरू

0
सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित फिल्म का निर्माण शुरू
randeep hooda, darshan kumaar start shooting for Sarabjit Singh biopic
randeep hooda, darshan kumaar start shooting for Sarabjit Singh biopic
randeep hooda, darshan kumaar start shooting for Sarabjit Singh biopic

जालंधर। साल 2013 में पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की मृत्यु होने पर उसकी जिंदगी पर बनने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित फिल्म का मंगलवार को मुंबई में मुहूर्त किया गया।

ऐश्वर्या राय बच्चन, रणदीप हुड्डा, रिचा चड्डा व दर्शन कुमार स्टारकास्ट से सुसज्जित इस फिल्म की कामयाबी को लेकर पंजाब के जालंधर शहर में भी सरबजीत के परिवार ने पूजा अर्चना कर लड्डू बांटे।

परिवार को सरबजीत के खोने का गम है लेकिन इस बात की खुशी भी है कि उस पर फिल्म बन रही है परिवार ने फिल्म को प्रधानमंत्री मोदी, राहुल समेत पकिस्तान के राजनीतिकों को भी देखने की गुजारिश की है। परिवार का मानना है कि फिल्म को देखकर सरबजीत जैसा कोई कैदी रिहा हो जाता है तो वह इसे फिल्म की कामयाबी समझेंगे।

randeep hooda, darshan kumaar start shooting for Sarabjit Singh biopic
randeep hooda, darshan kumaar start shooting for Sarabjit Singh biopic

सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने बताया कि फिल्म में उनकी भूमिका ऐश्वर्या बच्चन कर रही है, सरबजीत की भूमिका रणदीप हुड्डा और उसकी पत्नी की भूमिका रिचा चड्डा कर रही है। सरबजीत के वकील का किरदार दर्शन कुमार निभा रहे हैं। उन्होंने बताया की उनके रोल को लेकर काफी चर्चा के बाद ऐश्वर्या के नाम पर सहमति बनी थी और उन्हें पूरी उम्मीद है की ऐश्वर्या उनके किरदार को बखूबी निभाएंगी।

दलबीर ने बताया कि फिल्म में सरबजीत पर हुए अत्याचारों का सच दिखाया जाएगा। फिल्म में वह बातें दिखाई जाएंगी जो आजतक लोगों को नहीं पता थी। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और पंजाब में होगी। उनकी इच्छा है की शूटिंग पकिस्तान में भी हो लेकिन पाकिस्तान सरकार वीजा और बाद में शूटिंग के दौरान वहां पर उन्हें तंग कर सकती है जिसके कारण वहां पर शूटिंग करना मुनासिब नहीं लग रहा।

start shooting for Sarabjit Singh biopic
start shooting for Sarabjit Singh biopic

फिल्म अगले वर्ष 20 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर मुंबई में शूटिं मंगलवार को शुरू हो गई है और पंजाब में शूटिंग जनवरी माह में शुरू होगी। अपने पापा पर बनने वाली फिल्म को लेकर सरबजीत की छोटी बेटी पूनम खुश दिखी। उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राहुल गांधी सहित पकिस्तान के राजनीतिज्ञों को इस फिल्म को जरुर देखने की गुजारिश की।

पूनम का कहना था कि फिल्म में पापा पर हुए अत्याचार और उनके परिवार द्वारा झेली गई परेशानियों को दिखाया जायेगा। उसने कहा कि पापा पर बनी इस फिल्म को देखकर लोगों का दिल जरुर पसीजेगा। फिल्म को देखकर भारत में या पाक में पापा जैसे किसी एक कैदी को रिहाई मिल गई तो वह फिल्म को कामयाब मानेगे।

सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत कौर का कहना है कि अगर सरबजीत जीवित होते तो उन्हें बहुत ज्यादा खुशी होती लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं है। सुखप्रीत का कहना था की सरबजीत पर बनी इस फिल्म को देखकर लोगों को उनके गम के बारे में एहसास होगा।